धूमधाम से पूजे गए देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जगत निर्माता श्री विश्वकर्मा जी महराज का पूजनोत्सव पूरे क्षेत्र से धूमधाम से मनाया गया। प्रतिष्ठानों को साफ सफाई कर आटो गैरेज, काष्ठ कला, लौह कला, इलेक्ट्रॉनिक्स, आटो एजेंसी आदि के दुकानदार, मिस्त्री, कार्यकर्ता आदि ने अपने-अपने यंत्रों को साफ कर भगवान विश्वकर्मा के तस्वीर के समक्ष यथास्थिति मिष्ठान फल आदि से पूजन अर्चन किया और प्रसाद वितरण किया।
उत्सव भरे वातावरण में अधिकांश गैरेज में पूजनोत्सव उपरान्त सिर्फ उत्सव मनाया गया। वर्कशॉप पर कोई कार्य नहीं किया गया। श्री विश्वकर्मा जी को पूरा दिवस समर्पित रहा। वहीं सरकारी संस्थान विद्युत उपकेंद्रों पर अभियन्ता, अवर अभियंता एसएसओ, लाइनमैनो ने ट्रांसफार्मर बिद्युत प्रांगण की साफ सफाई की और विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना की। ट्रांसफार्मरों विद्युत उपकरणों की बिधि विधान से पूजा कर प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही प्रसाद का वितरण किया। नगर सहित ग्रामीण अंचलों में भी भगवान विश्वकर्मा के गीत गूंजते रहे।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय क्षेत्र में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा श्रद्धा और विधि-विधान से संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर अपने मनोरथ की सिद्धि की मन्नतें मांगी। मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा व्यवसायियों, कारीगरों और श्रमिकों के आराध्य देव हैं। उद्योग, निर्माण कार्य और तकनीकी विकास के प्रतीक स्वरूप उनकी विशेष महत्ता है। स्थानीय मंदिरों में भी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। विश्वकर्मा पूजा का उद्देश्य केवल भगवान की आराधना तक सीमित नहीं है, बल्कि यह श्रमिकों व कारीगरों को अपने कार्य में ईमानदारी, निपुणता और सतर्कता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद /मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *