आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील के उत्तर देवारा क्षेत्रवासियों के लिए मंगलवार का भी दिन राहत भरा रहा। लगातार पांचवें दिन भी बैराजों से पानी नहीं छोड़ा गया और 24 घंटे में पांच सेमी कमी के साथ जलस्तर खतरा निशान से 74 सेमी नीचे पहुंच गया। हालांकि, अभी आधा दर्जन गांवों के रास्तों पर पानी के कारण बेलहिया में आवागमन के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।
लगातार पांचवें दिन भी बाहर से पानी न छोड़ने से ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही नदी की धारा अपने मूल स्थान पर पहुंच जाएगी और पर्व की खुशियां मना सकेंगे। एक ओर लगातार जलस्तर मेें कमी से कटान रुक गई है, तो दूसरी ओर बाहर का पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। इस साल अब तक 2 करोड़ 23 लाख 01 हजार 184 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है। बीच में 18वें दिन 25 जुलाई, 55वें दिन 1 सितंबर, 66वें दिन 12 सितंबर, 79वें दिन 25 सितंबर, 86वें दिन 2 अक्टूबर, 88वें दिन 4 अक्टूबर, 89वें दिन 5 अक्टूबर, 90वें दिन 6 अक्टूबर, 91वें दिन 7 अक्टूबर व 92वें दिन 8 अक्टूबर को भी पानी नहीं छोड़ा गया। मुख्य गेज स्थल बदरहुआ नाले के पास खतरा निशान 71.68 मीटर है। सोमवार को जलस्तर 70.99 मीटर था, जबकि मंगलवार को 70.94 मीटर पर पर पहुंच गया। इस प्रकार नदी खतरा निशान से 74 सेमी नीचे बह रही थी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार