महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवारा क्षेत्र की अग्रणी सामाजिक संस्था देवारा विकास सेवा समिति ने पांचवां स्थापना दिवस बड़ी धूमधान से मनाया। इस अवसर पर देवारा वासियों के साथ-साथ आजमगढ़ की अग्रणी सामाजिक संगठन प्रयास के लोगों ने भी शिरकत किया।
समिति के अध्यक्ष रामकेदार यादव ने स्थापना दिवस में आये अतिथिओं का स्वागत किया और देवारा के विकास में सहयोग देने के लिए देवारावासियों का आभार भी व्यक्त किया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पारसनाथ यादव ने समिति के संघर्षाे की सराहना किया और देवारा के विकास के लिए खुद को उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। महराजगंज कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह ने विधि सम्मत विकास कार्यों को करने में समिति के लोगों का हर संभव मदद का भरोसा दिया। स्थापना दिवस पर देवारा लोकगीत गायक रामचंद्र और उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत बिरहा कार्यक्रम ने लोगों मे जोस भर दिया। समिति के अध्यक्ष रामकेदार यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को राजनीति से दूर रहने को कहा। उन्होंने क्षेत्र में पुलिस चौकी, खेलकूद मैदान के शिलान्यास को देवारावासियो के सहयोग का पर्याय बताया तथा देवारा के विकास के लिए आधुनिक व्यवस्थाओं से सुसज्जित अन्य सरकारी सुविधाओं के लिए समिति का साथ देने का आह्वान किया।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्रा