महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के महराजगंज स्थित प्रसिद्ध भैरव धाम परिसर पर स्थित तालाब व छोटी सरयू नदी के किनारे सोमवार शाम को संघ परिवार के नेतृत्व में कुल 5100 दीप जलाकर देव दीपावली मनाई गई जिससे आस पास का क्षेत्र जगमग हो उठा वक्ताओं ने बताया कि बीते कई वर्षाे से हर देव दीपावली के मौके पर 5100 दीप जलाए जाते हैं देव दीपावली के मौके पर हम लोग राष्ट्र की सुरक्षा, समाज में बुराइयों के अंत, भाईचारा व समरता को लेकर संकल्प भी लेते हैं इस अवसर पर नगर पंचायत महराजगंज के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर सुनील जायसवाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष लालचंद यादव हिन्दू युवा वाहिनी के सुरेन्द्र सिंह, संघ परिवार के मंसा यादव, सीताराम प्रजापति सहित कई कार्यकर्ता व नागरिक शामिल हुए।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र