सड़क पर विचरण कर रहे बेसहारा पशु बन रहे हादसे का कारण

शेयर करे

मार्टीनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ठंड के मौसम में बेसहारा पशुओं ने सड़क का रुख कर लिया है और यह स्थिति हादसे का कारण बन रही है। साथ ही इस निर्देश का भी पोल खोल रही है कि ऐसे पशुओं को गौशालाओं में रखकर चारा-पानी और ठंड से बचाव के लिए अलाव जलवाएं जाएं। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र और ठेकमा ब्लॉक क्षेत्र में पड़ रही भीषण ठण्ड में दर्जनों की संख्या में गोवंश भूखे प्यासे भटकते देखे जा रहे हैं। तहसील और ब्लॉक क्षेत्र में संचालित गौशालाओं में मौजूद गौवंशों को शासन की मंशानुसार सुविधाए नहीं उपलब्ध हो पा रही हैं। यही वजह है कि जिले में गोवंश सड़कों पर भूखे प्यासे भटक रहे है और ठण्ड से ठिठुर रहे हैं। इस तरह ठंड में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा छुट्टा पशु सड़क हादसों का भी कारण बन रहे हैं।
कभी कभी बेसहारा पशु सड़क हादसे में स्वयं घायल हो जाते हैं और कभी-कभी तो वाहन चालक भी इनसे टकराकर सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। अचानक बेसहारा छुट्टा पशुओं का सड़क पर आ जाने से अचानक वाहन को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है जिससे वाहन चालक पशु से टकराकर मार्ग दुर्घटना का कारण बनते हैं और इस मार्ग दुर्घटना में पशु और वाहन चालक दोनों घायल हो जाते हैं। शासन प्रशासन द्वारा लगातार बेसहारा छुट्टा पशुओं को गौशाला भेजने की बात की जाती है लेकिन इस बात का जिम्मेदार अनुपालन नहीं करते हैं। वहीं किसान जब भगाने का प्रयास करते हैं तो कभी-कभी उन बेसहारा छुट्टा पशुओं द्वारा किसानों पर ही हमला कर दिया जाता है जिससे किसान घायल होते हैं। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी ठेकमा आलोक सिंह ने बताया कि हर हफ्ते बेसहारा पशुओं को पकड़कर पशुशाला भेजा जाता है। जो लोग बेसहारा पशुओं को छोड़ जाते हैं, इनकी निगरानी भी की जा रही है। विभाग द्वारा लगातार बेसहारा पशुओं को पकड़वा कर गोशाला (पशुशाला) पहुंचाया जाता है, जो भी छुट्टा गोवंश अभी बचे हुए हैं, उन्हें भी पकड़वाकर जल्द से जल्द गोशाला भेजा जाएगा।
रिपोर्ट-आद्या प्रसाद तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *