अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर निकाय चुनाव में जहां भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा वहीं भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र निषाद ने नगर पंचायत की देवतुल्य जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मेरे हार का एक प्रमुख कारण है कि सभी वार्डाें से अपने सभासद को नहीं खड़ा कर पाए लेकिन यहां की देवतुल्य जनता ने मुझे अपना स्नेह आशीर्वाद दिया है आगे जनता की सेवा अनवरत करता रहूंगा।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना काल के दौरान लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलते थे लोगों को अपनी जान का खतरा था उस समय मैं क्षेत्र की देवतुल्य जनता की सेवा निरंतर करता रहा। लोगों को एक डॉक्टर होने के नाते निःस्वार्थ इलाज व दवाइयां देता रहा, वह एक ऐसा दौर था जिस समय नगर अध्यक्ष अपने घरों से बाहर नहीं निकलते थे, उस समय मैंने क्षेत्र की जनता की सेवा किया। आगे इसी तरह से अनवरत नगर की जनता की सेवा करता रहूंगा चाहे वह आवास योजना हो, चाहे वह अन्न योजना हो, या आयुष्मान योजना। जो भी केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं हैं उसका लाभ सभी गरीब परिवारों को दिलाना ही मेरा लक्ष्य है। इसी लक्ष्य और आशा विश्वास के साथ आज पुनः जनता के बीच में खड़ा हूं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद