मंदिरों में मां की एक झलक पाने की दिखी बेताबी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शारदीय नवरात्र के छठवें दिन मंगलवार को भी आस्था का उफान दिखा। प्रमुख मंदिरों में मां की एक झलक पाने की बेताबी दिखी, तो वहीं नारियल-चुनरी और फूल-माला अर्पित कर लोगों ने आरती उतारी।
सुबह से ही हर कोई अपने हिसाब से पूजा-अर्चना कर रहा था। मंदिरों में घंट-घड़ियाल की ध्वनि से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा, तो घर-घर में मां दुर्गा की आरती से आसपास का वातावरण भी भक्तिमय हो गया। घरों में स्थापित कलश के सामने कोई दुर्गा सप्तशती का पाठ कर रहा है, तो कहीं दुर्गा चालीसा का वाचन हो रहा है। शहर के मुख्य चौक स्थित दक्षिणमुखी देवी मंदिर, बड़ादेव, रैदोपुर स्थित दुर्गा मंदिर, पाल्हमेश्वरी धाम, शीतला माता मंदिर में श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ रही।
उधर नवरात्र में विंध्याचल और चौकिया धाम के दर्शन करने वालों की दोपहर बाद से रवानगी शुरू हो गई। रोडवेज पर जौनपुर की ओर जाने वाली बसों में सीट मिलना मुश्किल था। व्रत पर्व को देखते हुए सड़क किनारे भी नारियल-चुनरी और फूल-माला के साथ फलाहार की बिक्री तेज हो गई। चाय-पान के दुकानदार भी साफ-सफाई का पूरा ध्यान दे रहे है।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *