संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना के क्षेत्र के बीनापारा इंटर कालेज के जमीन में लगभग 35 वर्ष पुराना यूकोलिप्टस का 22 हरे पेड़ बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के ही काटा जा रहा है। विद्यालय के वॉइस मैनेजर इश्तियाक अहमद निवासी बीनापारा ने उपजिलाधिकरी निजामाबाद संत रंजन को प्रार्थना पत्र देकर कट रहे हरे पेड़ को रोकने व कार्रवाई करने की मांग किया है।
उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि विद्यालय की जमीन है जिसमें पेड़ स्थित है। बिना किसी अनुमति के ग्राम प्रधान असलम पेड़ को कटवा रहे हैं। इस संबंध में डायल 112 पर सूचना दिया गया इसके बाद भी पेड़ की कटाई जारी है। इस पर एसडीएम ने इंस्पेक्टर सरायमीर को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
रिपोर्ट-राहुल यादव