अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के गोपालपुर विधानसभा के लेडुपार व खालिसपुर गांव में उप जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरुक किया।
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जगह-जगह कम प्रतिशत मतदान के मतदान केंद्रों पर चुनावी चौपाल लगाई जा रही है। गोपालपुर विधानसभा के लेडुपार व खालिसपुर गांव में पिछले लोकसभा चुनाव में मात्र लगभग 39 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसको लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कम प्रतिशत मतदान के मतदान कंेद्रो पर पहुंचकर चौपाल लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. जिसके क्रम में न्यायिक उप जिलाधिकारी राजकुमार बैठा ने बुधवार को निर्वाचन कर्मियों के साथ लेडूपार व खालिसपुर गांव के मतदान केंद्र पर पहुंचकर चुनावी चौपाल लगाई। इस दौरान न्यायिक उप जिलाधिकारी ने मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया व प्रेरित किया वहीं उनसे कम प्रतिशत मतदान होने के कारणों की जानकारी ली इस दौरान दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों को न्यायिक उप जिलाधिकारी ने लोकसभा के चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि किसी भी लालच दबाव में ना आकर राष्ट्र निर्माण के लिए चुनाव व मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले इस दौरान मुख्य रूप से बीआरसी लालजी श्रीवास्तव सहित बीएलओ व दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान