अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का न्यायिक उपजिलाधिकारी सगड़ी ने निरीक्षण किया। महुला गढ़वाल बांध पर बदरहुआ से लेकर हाजीपुर तक कटान क्षेत्र का किया भ्रमण बंदे पर बारिश से बने रैनकट को ठीक करने के निर्देश दिये।
रविवार को न्यायिक उपजिलाधिकारी सगड़ी राजकुमार बैठा ने महुला गढ़वल बांध का निरीक्षण किया इस दौरान मौला गढ़वाल बांध पर बने बदरहुआ नाला के फाटक व नदी से लेकर गांगेपुर आबादी रिंग बांध व नदी के किनारे बाढ़ खंड द्वारा नव निर्मित ठोकर और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हाजीपुर, देवारा खास राजा भदौरा मकरंद आदि गांवों का भ्रमण किया वही न्यायिक उपजिलाधिकारी ने राजस्व कर्मी ओंकार सोनकर से बाढ़ चौकी सहित क्षेत्र की जानकारी ली और बंधे पर बारिश से बने रैनकट को ठीक करने के लिए बाढ़ खंड विभाग को निर्देशित किया इस दौरान दर्जनों की संख्या में राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान