बीएलओ के साथ उपजिलाधिकारी ने की बैठक

शेयर करे

महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के महाराजगंज खंड सभागार में न्यायिक उपजिलाधिकारी सगड़ी ने बीएलओ की समीक्षा बैठक मतदान प्रतिशत दिव्यांग मतदाता चिन्हीकरण और युवा व महिला मतदाताओं को बढ़ाने पर दिया जोर वहीं बाहर रह रहे मतदाताओं की सूची तैयार करने के निर्देश दिये।

मंगलवार को महाराजगंज खंड सभागार में बीएलओ के साथ न्यायिक उपजिलाधिकारी सगड़ी राजकुमार बैठा ने बैठक कर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नए मतदाताओं को जोड़ने के साथ डबल व मृतक मतदाता का नाम काटने के साथ जिन मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत कम रहा की जानकारी लेते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। वहीं दिव्यांग मतदाता का चिन्हीकरण के साथ 18 से 19 वर्ष के युवा व महिला मतदाताओं को जोड़ने के लिए प्रेरित किया। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर त्वरित रूप से मतदाता सूची में जो व्यक्ति घर से बाहर या प्रदेश से बाहर रह रहे मतदाताओं को टैग कर सूची तैयार करने के लिए निर्देशित किया जिससे मतदान के दिन उन व्यक्तियों का मिलान हो सके और मतदान के दौरान पहचान पत्र व फॉर्म भरने के बाद घर से बाहर रह रहे मतदाता मतदान कर सकेंगे प्रतिदिन सभी सूचनाओं को संकलित करने और भेजने के लिए निर्देशित किया। वहीं लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में मुख्य रूप से एडीओ एग्रीकल्चर महाराजगंज, निर्वाचन बीआरसी लालजी श्रीवास्तव सहित महाराजगंज खंड विकास क्षेत्र के बीएलओ मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *