डिप्टी सीएमओ ने सीज किया नोवा हास्पीटल

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। झोलाछाप डाक्टरों व फर्जी अस्पतालो मंे हो रही प्रसूता की मौतों को देखते हुए सीएमओ के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ डा.अलेन्द्र कुमार ने लालगंज के नगर पंचायत के लोहिया नगर स्थित नोवा हास्पिटल भगवानपुर, भगत सिंह आजाद नगर (टिकरगाढ़) मार्ग पर स्थित मां शांती हास्पिटल व ज्ञानवती मेमोरियल हास्पिटल सहित शिवांगी हास्पिटल को सीज कर दिया।
डिप्टी सीएमओ डा.अलेन्द्र कुमार ने मंगलवार को सायं लालगंज नगर पहुंचकर नोवा हास्पीटल की जांच की। रजिस्ट्रेशन संबंधित कोई प्रपत्र नहीं मिला जिस पर नोटिस दी गयी। वहीं ज्ञानमती मेमोरियल हास्पिटल, मां शांती हास्पिटल व शिवांगी हास्पिटल टिकरगाढ़ पर कोई डाक्टर न मिलने पर लेबर रूम, आपरेशन डियेटर (ओटी) व डाक्टर चैम्बर सहित अन्य कमरो को सीज कर दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग एक तरफ झोला छाप डाक्टरांे के हास्पीटल को सीज की कार्रवाई कर रहा है तो पन्द्रह दिन, एक महीना के अन्दर झोला छाप डाक्टर किसी न किसी डाक्टर की डिग्री लगाकर रजिस्टेªशन करा ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लालगंज में आर्या हास्पिटल को 14 अक्टूबर को पहली बार व 12 नवम्बर को दूसरी बार सीज किया गया था जो अग्निशमन यंत्र लगाकर हास्पीटल खुलने की तैयारी में जुट गया है। जबकि डिप्टी सीएमओ द्वारा झोलाछाप व बिना डिग्री के हास्पीटलांे को सीज किया जा रहा है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *