पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज सीएचसी का डिप्टी सीएमओ डा. उमाशरण पांडेय ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में 168 मरीज का इलाज होना पाया गया। साथ ही 22 मरीज का इमरजेंसी में इलाज हुआ।
जांच के दौरान एक्सरे टेक्नीशियन, डार्क रूम असिस्टेंट, नेत्र परीक्षण अधिकारी एवं डेंटल हाइजीनिस्ट अनुपस्थित पाए गए। एनबीएसयू बंद पाया गया जिस पर डिप्टी सीएमओ ने नाराजगी ज़ाहिर करते हुए पीएनबीएसयू में तैनात स्टाफ नर्स का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया तथा हिदायत दी कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो अन्यथा की स्थिति में कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। साफ सफाई के साथ बाकी सेवाएं संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण से पूरे सीएचसी परिसर में हड़कंप मचा रहा। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि इस तरह की जांच पड़ताल चलती रहेगी जो भी खामियां मिलेगी उनके मातहतों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-बबलू राय