अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्यमंत्री कार्यालय गोरखपुर में सहायक वरिष्ठ भाजपा नेता राम प्रसाद पांडेय ने उपमुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात कर स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था से कराया अवगत।
अंबेडकर नगर जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मुख्यमंत्री कार्यालय गोरखपुर कार्यालय में सहायक राम प्रसाद पांडेय ने विगत दिनों उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से उनके लखनऊ स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर स्मृति चिन्ह भेट किया। शिष्टाचार मुलाकात कर भाजपा नेता ने उपमुख्यमंत्री एंव स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से आजमगढ़ एवं अंबेडकर नगर जिले की लचर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संबंधी समस्याओं को अवगत कराते हुए अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। भाजपा नेता ने उपमुख्यमंत्री से कहा कि दोनों जिलों में अस्पतालों में चिकित्सक समय से उपस्थित नहीं रहते हैं जिनके कारण मरीज को अस्पतालों से वैरंग वापस लौटना पड़ता है। उपमुख्यमंत्री ने समय से अस्पतालों में नहीं पहुंचने वाले चिकित्सा अधिकारियों, कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद