आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नकली मिठाई और खोआ आदि को को बनाने वालों के साथ उसके संचालक, आपूर्तिकर्ता और विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध भी कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए, क्योंकि मानवता विरोधी इस कृत्य के लिए विभाग भी जिम्मेदार है।
इन मांगों को लेकर भारत रक्षा दल ने सोमवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के साथ सीएम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई। दल के विधि मंच के प्रभारी रविंद्र कुमार एडवोकेट के नेतृत्व में ज्ञापन देने आए संगठन के मंडल सचिव प्रकाश पांडेय ने कहा कि केमिकल से मिठाई आदि बनाकर मीठा जहर बांटने वाले लोग मानव हो ही नहीं सकते। इनका यह कृत्य किसी व्यक्ति या परिवार के विरुद्ध नहीं, बल्कि पूरी मानव जाति के विरुद्ध है। इन लोगों को जो भी सजा दी जाए वह शायद काम ही पड़ेगी। ऐसे कार्याें को रोकने के लिए सरकार द्वारा बाकायदा एक विभाग भी लगाया गया है। बावजूद इसके ऐसा कार्य वर्षों से कैसे होता रहा, अपने आप में बड़ा सवाल है। उन अधिकारियों की भी जवाबदेही बनती ही है। ऐसे में इनके विरुद्ध भी ऐसे ही कार्रवाई होनी चाहिए। संगठन ने उम्मीद जताई कि ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी, ताकि भविष्य में दूसरा कोई ऐसा घोर अपराध करने की हिम्मत न जुटा सके। ऐसी मानवता विरोधी तत्वों के खिलाफ बुलडोजर करवाई तो होनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में डा. राजीव पांडेय, सुशील कुमार, रवि प्रकाश, रमेश कुमार, दिनेश आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार