अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील पर संपूर्ण समाधान दिवस पर हिरनई गुल्लीगढ़ के दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने गांव में स्थित ताल पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। हिरनई गुल्लीगढ निवासी दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुषों ने सगड़ी संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचकर प्रदर्शन कर प्रार्थना पत्र देकर अतिक्रमण रोकने की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि गाटा संख्या 205, 315, 327 ताल के नाम से दर्ज है जिस पर गांव के बालचंद हिसामुद्दीन, नंदू, कलामुद्दीन, पुत्रगण मुंसफी ने ताल पर अवैध कब्जा कर रखा है जिसे अपना चक बता रहे और वही गांव के लोग जब तालाब पर मिट्टी लेने के लिए जाते हैं तो उन्हें भगाते व धमकाते हैं। एसडीएम राजीव रतन सिंह से जांच करा कर अवैध कब्जा हटाने की मांग की। एसडीएम ने राजस्व कर्मी को प्रार्थना पत्र सौंप कर जांच करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर विलास, इंद्रजीत, मनोज, क्षांगुर, योगेंद्र, सूर्यभान, उषा सरोज, मीना, उमा, पुनीता आदि आदि मौजूद रहीं। रिपोर्ट-फहद खान
अंजान शहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के चुनूगपार के दर्जनों की संख्या में ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों ने नाली निर्माण को लेकर तहसील पर प्रदर्शन कर उपजिलाअधिकारी को ज्ञापन सौंपा। नाली निर्माण करने की गुहार लगायी।सगड़ी तहसील पर चुनूगपार गांव के दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने नाली निर्माण…
अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के लाडो निवासी महिलाओं ने तहसील पर प्रदर्शन कर आशियाना नहीं उजाड़ने की गुहार लगाई। पड़ोसी के हो रहे अवैध निर्माण को भी रोकने के लिए उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया।लाडो ग्राम सभा में गाटा संख्या 344 जो नवीन परती के नाम से…
अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के सिकरौरा गांव में प्रशासन का बुलडोजर गरजा और अवैध अतिक्रमण हटाया गया। गांव में नवीन परती की भूमि पर चहारदीवारी शौचालय व टीनशेड डालकर कब्जा किया था। संपूर्ण समाधान दिवस की गयी शिकायत पर अतिक्रमण हटाया गया।शनिवार को उपजिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता के…