पाँच सूत्री मांग को लेकर अहरौला कप्तानगंज मार्ग पर धरना प्रदर्शन व चक्का जाम

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला-कप्तानगंज मार्ग पर मड़ना में अवरोध कर चक्का जाम व धरना-प्रदर्शन किया गया। तहसीलदार के आश्वासन पर तीन घण्टे बाद जाम समाप्त हुआ

अहरौला कप्तानगंज मार्ग दशकों से बदहाल स्थिति में है जिसे लेकर आए दिन धरना प्रदर्शन होता रहता है फिर भी प्रशासन मौन साधे हुए है। मंगलवार को किसान सभा आजमगढ़ जिला अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ के अगुवाई में किसान सभा व ग्रामीणों ने अहरौला कप्तानगंज मार्ग को जाम कर दिया और धरना प्रदर्शन किया चक्का जाम के 3 घंटे बाद तहसीलदार बूढ़नपुर शैलेश कुमार मौके पर पहुंचे और पांच सूत्री मांगों का आवेदन लिया जिसमें मुख्य रूप से अहरौला कप्तानगंज मार्ग का कार्य एक माह के अंदर शुरू करवाने, मेहदवारा गांव की बची हुई नाली का कार्य एक हप्ते के अंदर करवाने, राशन कार्ड से कटे हुए नाम पुनः जुडवाने, किसानों को यूरिया खाद की उपलब्धता कराने का आश्वासन दिया इसके बाद किसान नेता त्रिलोकीनाथ के द्वारा चक्का जाम समाप्त करने का ऐलान किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से कोमल पाल, अब्दुल हमीद, अच्छेलाल, दिनेश पाण्डेय, श्याम नारायण चौबे, शुभम यादव, रामबदन, लाल बहादुर यादव, भारत आदि व ग्रामीण शामिल रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *