आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एयरपोर्ट विस्तारीकरण के नाम पर जमीन छीने जाने का आरोप लगा किसानों ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। उन्होंने हवाई अड्डे के सर्वे को तत्काल निरस्त करने की मांग।
किसान एकता समिति बलदेव मन्दुरी के तत्वधान में एयरपोर्ट विस्तारीकरण के नाम पर जमीन छीने जाने का आरोप लगाते हुए किसानों व ग्रामीणों ने चर्च चौराहे से जुलूस निकाल प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
एडवोकेट प्रकाश रंजन राय ने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से किसानों व ग्रामवासियों का विकास नहीं, विनाश होगा। एयरपोर्ट विस्तारीकरण के नाम पर बहुफसली जमीने छीनने का प्रबल विरोध होगा। अधिकारियों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण से विकास होगा। भारत सरकार द्वारा जब कह दिया गया है कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं है तो हमारी मांग है कि किसी भी तरह का सर्वे नहीं किया जाए और किसी भी प्रकार के विस्तारीकरण की योजना भी न बनाई जाए।
इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, महेन्द्र यादव, किसान नेता राजीव यादव, डा.राजेंद्र यादव, योगेंद्र यादव, साहब लाल, नन्दलाल यादव, साहबदीन, सुभाष यादव, एडवोकेट सलटू यादव, बलिराम यादव, विजय यादव, विजय निषाद, राम सिंह यादव, राम चंद्र यादव, राम बेलास यादव, संदीप, एडवोकेट विनोद यादव, दुर्गा यादव, रवीन्द्र यादव यादव, प्रमोद कुमार, प्रदीप, महादेव यादव, मद्धू यादव, मिथिलेश यादव, सुनील यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार