जर्जर पंचायत भवन का नहीं हो सका ध्वस्तीकरण

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक अंतर्गत डीहपुर ग्राम सभा में जर्जर पंचायत भवन का आज तक ध्वस्तीकरण का कार्य नहीं हो सका। धन के अभाव में नए पंचायत भवन का निर्माण कार्य न होने से लोगों को परेशानी हो रही है।
पंचायत भवन निर्माण कार्य प्रारम्भ न होने की स्थिति में डीहपुर ग्राम पंचायत है। ग्राम प्रधान डीहपुर छविराम ने बताया कि शासन का पंचायत भवन निर्माण कराने का निर्देश वर्ष 2019 में आया था। वर्ष 2021 में मेरा कार्यकाल शुरु हुआ। मेरे कार्यकाल में जर्जर पंचायत भवन का ध्वस्तीकरण का कार्य कराया गया और जिला पंचायत राज अधिकारी को लिखित अवगत कराया गया। निर्देश के क्रम में ग्राम पंचायत निधि और मनरेगा द्वारा निर्माण कराने का आदेश हुआ। ग्राम प्रधान छविराम ने बताया कि ग्राम पंचायत डीहपुर बहुत छोटी ग्राम सभा है। राज्यवित्त और पन्द्रहवां वित्त मिलाकर वार्षिक एक लाख रुपये आता है जिसमें पंचायत सहायक सामुदायिक शौचालय में साफ सफाई के लिए नियुक्त समूह सखी व खुद का मानदेय सहित अन्य छोटे बड़े कार्य में पैसा पूरा नहीं पड़ता। ऐसे में 17 लाख 78 हजार रुपये खर्च कर पंचायत भवन कहां से बन पाएगा। पंचायत भवन कार्यालय प्राइवेट दुकान में चल रहा है जिसका प्रतिमाह एक हजार किराया होता है, नहंी दिया गया। सब मिलाकर सरकार के आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन आज तक नहीं हो सका।
इस संबंध में प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत फूलपुर राधेश्याम यादव ने बताया कि समस्त पंचायत भवन से संबंधी कार्यवाही प्रगति रिपोर्ट संबंधित उच्चअधिकारियों को भेज दी गयी है। ग्राम विकास ग्राम पंचायत अधिकारी को पत्र दिया गया है। शासन से निर्माण के लिए जिन ग्राम सभाओं के खाते में धन अवमुक्त हुआ था वहां का कार्य तो प्रारम्भ हुआ शेष ग्राम पंचायतों में समस्या हो रही है। पत्र के माध्यम से जिला सहित शासन को अवगत करा दिया गया है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *