आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोकतंत्र रक्षक सेनानी सेवा संस्थान के अध्यक्ष कन्हैया लाल श्रीवास्तव एवं मंत्री सभा नारायण राय ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि सेनानी संगठन आगामी 15 अगस्त को संगठन कार्यालय रोडवेज स्थित गांधी भवन पर हर घर पर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आजादी का अमृत महोत्सव मनायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सेनानी इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इसके बाद 15 से 17 अगस्त तक वे अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय झंडा लगायेंगे ताकि देश के भविष्य बच्चे इससे प्रेरणा ले सकें।
रिपोर्ट-प्रमोद कुमार यादव