अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित गाटा संख्या 63 जो कि मिल जुमला आबादी की जमीन है और इसी गाटा संख्या में गांव का रास्ता भी है। इस भूखंड पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा निर्माण कराया जा रहा था जिसे लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम बूढ़नपुर को प्रार्थना पत्र सौंपा था जिसे संज्ञान में लेते हुए एसडीएम नवीन प्रसाद ने राजस्व टीम गठित कर विवादित भूखंड का सीमांकन कराने का आदेश दिया था।
उक्त के क्रम में बुधवार को राजस्व टीम द्वारा सिकंदरपुर स्थित गाटा संख्या 68, 69 व 63 का सीमांकन किया गया। गाटा संख्या 63 में गांव का सामूहिक रास्ता है जिसे कुछ लोगों द्वारा अवरुद्ध किया गया था तथा इसे लेकर दीवानी न्यायालय में वाद दाखिल किया गया था। लेखपाल अजीत कुमार ने बताया कि गाटा संख्या 68, 69 व 63 का सीमांकन किया गया है। दोनों पक्षों से दीवानी न्यायालय में वाद विचाराधीन होने का प्रमाण पत्र लिया गया। गाटा संख्या 68, 69 दीवानी में विचाराधीन है उसे अलग किया गया। वहीं अद्या प्रसाद के हो रहे निर्माण को बताया गया कि निर्माण का कितना हिस्सा विवादित भूखंड में है और कितना हिस्सा विवाद से बाहर है जहां निर्माण किया जा सकता है। इस मौके पर अजीत कुमार रोशन द्विवेदी, पंकज कुमार, अखिलेश कुमार, प्रधान सुनील कुमार, कांस्टेबल अविनाश, सर्वेश कुमार तथा ग्रामीण भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद