निश्चित मानदेय के साथ मांगा मातृत्व वंदन योजना का अधिकार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निश्चित मानदेय और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना अधिकार फिर से हासिल करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचीं आशा संगिनियांे ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। आल आशा एवम आशा संगिनी कार्यकत्री सेवा समिति की जिला अध्यक्ष संध्या सिंह का कहना है की विगत 18 वर्षों से हमे प्रोत्साहन राशि और टीए डीए पर रखा गया है। जब भाजपा की सरकार पहली बार बनी थी, तो बताया गया था कि डबल इंजन की सरकार आने पर हमारे साथ न्याय जरूर किया जाएगा। हम प्रदेश के मुखिया से पूछना चाहते हैं कि जब 14 वर्षों बाद श्रीराम का वनवास खत्म हो गया तो हम लोगों का कब खत्म होगा, जबकि सरकार द्वारा चलाए गए सारे राष्ट्रीय प्रोग्राम को घर-घर पहुंचाने में हम बहनों ने अहम भूमिका निभाई है। हम चाहते हैं कि सरकार 700 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 30 दिन का मानदेय दे, पीएमएमवीवाई पुनः आशाओं को वापस कराया जाए और फार्म भरने के लिए एक दिन का प्रशिक्षण कराया जाए। प्रोत्साहन राशि दोगुना करने, आभा आईडी पर 10 रुपये दिया जाए। साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटी और मोबाइल देने की भी मांग की। मीना, सुमन त्रिपाठी, गीता, सुमन यादव, सरिता मौर्या, गिरिजा प्रजापति, सरोज देवी, सुनीता मौर्य, कल्याणी आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *