आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेतृत्व में रिक्शा स्टैण्ड पर धरना प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर ओबीसी आरक्षण बहाल करने की मांग की गयी।
धरने को सम्बोधित करते हुए दुर्गविजय यादव ने कहा कि 4 मार्च 2021 को सुप्रीमकोर्ट के द्वारा दी गयी गाइड लाइन के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू न करने के कारण हाई कोर्ट ने आरक्षण के बिना चुनाव कराने का आदेश दिया था। जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने स्थगन आदेश दिया है। धरना दे रहे वक्तओ ने कहा कि ओबीसी आरक्षण निकाय चुनाव में बहाल किया जाय। साथ ही अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो हम सभी लोग आन्दोलन के लिए बाध्य होगें। इस मौके पर लालबहादुर त्यागी, रामनयन चौहान, मुकेश, जितेन्द्र, मनोज, गोविन्द कुमार, उषा, राधिका उर्मिला, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
अंजान शहीद प्रतिनिधि के अनुसार नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण बहाल करने को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने सगड़ी तहसील पर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी किया। नायब तहसीलदार माधवेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार यादव, जय बहादुर मौर्य, अभिमन्यु प्रधान, वीरेंद्र भारती, राम विनय पटेल, भगवती यादव, सुभाष चंद्र गौतम, दीपांकर कुमार, हरिओम सोनकर, विनोद कुमार, विजय बहादुर यादव, गुंजा यादव, डॉ. अखिलेश पटेल, विनोद यादव, अजीत यादव, लालू प्रसाद मौर्य, जितेंद्र पटेल, विजयी सिंह पटेल, सत्य विजय साहनी, विपुल कुमार, राम रतन पटेल आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/फहद खान