जिलाधिकारी से की अतिक्रमण हटाने की मांग

शेयर करे

आजमगढ़ (आजमगढ़)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के खूर गांव निवासिनी महिलाओं ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर पाल्मेश्वरी धाम के पास हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की।
जिला प्रशासन को सौपे पत्रक के माध्यम से ग्रामिणों ने बताया कि मां पाल्मेश्वरी देवी धाम पल्हना (लहुआ खुर्द) तहसील लालगंज जिला आजमगढ़ में स्थित है जहां जिले का सबसे ऐतिहासिक मेला का आयोजन होता है। जिसमें सरकार की तरफ से लगभग 9.50 वीघा भूमि मेला क्षेत्र के लिए सुरक्षित की गयी है। उक्त कुछ भूमि पर छोटे-छोटे तीन धर्मशालाओं का शिलान्यास हुआ है जो जनहित में है। वहीं मेला क्षेत्र, का लगभग 60 प्रतिशत भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है जिसके सन्दर्भ में कई बार आवेदन दिया गया है। जिसकी आख्या लेखपाल द्वारा गलत तरीके से लगायी गयी है। जो कि पक्षपाती व निराधार है। संतोष राजभर ने जिलाधिकारी से मेला क्षेत्र को पूर्ण रूप से अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की ताकि मैलार्थीयों को असुविधा न हो। मन्दिर प्रागण में गलत तरीके से रास्ते को अवरुद्ध किया गया है और साथ ही पोखरे के भीटा पर भी अवैध अतिक्रमण करके बिल्डिंग बनायी गयी है जो जनहित में ठीक नहीं है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *