आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनपद में बंद किये जा रहे प्राथमिक विद्यालय को पुनः जालू किये जाने का मांग को लेकर राष्ट्रपति को नामित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
जिला प्रशासन को सौपे पत्रक के माध्यम से जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि विद्यालय बंद किये जाने से गांव गरीब, किसान, मजदूर के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए दो किमी दूर जाना पड रहा है। अप्रत्यक्ष रुप से शिक्षा से बंचित करने की साजिश हो रही है। यह शिक्षा के अधिकार एवं अनिवार्य शिक्षा का खुला उलंघन है। सरकार बंद किये जा रहे विद्यालयों में योग्य शिक्षक व आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराकर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार कर छात्रों की संख्या में वृद्धि की जा सकती है। विद्यालयों के प्रति सरकार की क्लोजर व मर्जर की नीति से किसानों, मजदूरों गरीबों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जायेगें। राष्ट्रपति को सौंपे पत्रक के माध्यम से जन अधिकार पार्टी के कार्यकताओं ने मांग किया कि प्राथमिक विद्यालयों के क्लोजर व मर्ज नीति पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाकर उक्त बंद विद्यालयों की गुणवत्ता में सुधार कर पुनः चालू कराया जाय।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार