पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारतीय किसान यूनियन ने एसडीओ को ज्ञापन देकर किसानों को 18 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को किसान विद्युत उप केंद्र पवई पहुंचे। मुख्य अभियंता को संबोधित ज्ञापन एसडीओ सत्य कुमार को सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि बारिश न होने के कारण पूरे जनपद में सूखे की स्थिति पैदा हो गई है। पवई पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले फीडर बलईपुर, बेलवाई, माहुल फीडर पर बिजली आपूर्ति की स्थिति बहुत खराब है। हर 10 मिनट पर ट्रिपिंग हो रही है। बिजली की खराब व्यवस्था के कारण धान, गन्ने व सब्जी की खेती सूख रही है। मुख्यमंत्री का निर्देश है कि किसानों को हर हाल में 18 घंटे बिजली दी जाए। मुख्यमंत्री का आदेश भी बेअसर है। वीरेंद्र यादव ने एसडीओ को बिजली की समस्याओं को गिनाते हुए 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार हर हाल में 18 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, मिल्कीपुर बाजार में लो वोल्टेज की समस्या को तत्काल ठीक किया जाए, बिजली कनेक्शन काटने पर तत्काल रोक लगाई जाए, बिजली जांच के नाम पर ग्रामीणों का उत्पीड़न रोका जाए, शाहमर्दानपुर ग्राम सभा का ट्रांसफार्मर 63 केवीए का है उसकी क्षमता वृद्धि कर 100 केवीए करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में राजेश, राजेंद्र प्रसाद, राम अवध, सलमान, सूर्यभान, अनमोल, सिकंदर, धर्मेंद्र आदि लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट-नरसिंह