आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के दयालपुर स्थित राम जानकी मंदिर की भूमि पर 20 मार्च को स्थायी पत्थर लगाया गया था। ग्रामीणों ने मंडलायुक्त को पत्रक देकर आरोप लगाया कि विपक्षी द्वारा अपर आयुक्त के पास मौखिक या लिखित आदेश 21 मार्च को कराया गया और एसडीएम निजामाबाद पर दबाव बनाकर पत्थर को उखड़ाने की साजिश रची गयी है। पीड़ितों ने मंडलायुक्त को पत्रक सौंपकर उक्त भूमि पर यथास्थिति कायम रखने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि राम जानकी मंदिर की भूमि की पैमाइश कराकर स्थायी पत्थर लगवाया गया था। विपक्षी द्वारा उक्त भूमि पर कब्जा कर लिया गया है। अपर आयुक्त को गुमराह कर एसडीएम निजामाबाद पर दबाव बनाकर पत्थर उखाड़ने के लिए आदेश करवा लिया गया। ग्रामीणों ने मंडलायुक्त से उक्त पत्थर की यथास्थिति कायम रखने की मांग की है। पत्रक सौंपने वालों में नवीन चौहान, जयकार चौहान, भीम चौहान, नरसिंह चौहान आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार