आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गोंड़ जाति को न्याय दिलाने के लिए भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा।
जिलाधिकारी को सौंपे गये पत्रक में श्री सिंह ने उल्लेख किया है कि गोंड़ जनजाति के संबंध में जारी शासनादेशों एवं आदेशों के बावजूद तहसीलों में गोंड़ जनजाति के साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्हें अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। 11 सितम्बर 2021 को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के समस्त तसीलदार एवं गोंड़ जनजाति संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों के बीच सम्पन्न द्विपक्षीय वार्ता के बाद जारी आदेश के बाद प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी परंतु तत्कालीन जिलाधिकारी एवं तसीलदारों के स्थानान्तरण के बाद पुनः मनमानी करते हुए गोंड़ जनजाति को न्याय नहीं दिया जा रहा है जो शासनादेशों एवं डीएम के आदेशों की स्पष्ट अवहलेलना है। उन्होंने जिलाधिकारी से स्पष्ट आदेश जारी कर गोंड़ जनजाति को न्याय दिलाने की मांग की। इस मौके पर शत्रुघ्न प्रसाद गोंड़, सुआल प्रसाद गोंड़, विजय कुमार गोंड़, दीपू खरवार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- दीपू खरवार