अंडरपास पर ब्रेकर व मिरर लगाने की मांग

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मोलनापुर अंडरपास के निकट बस व बाइक की टक्कर में 3 घायल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने उपरोक्त स्थान पर ब्रेकर बनाए जाने व अंडरपास में मिरर लगाए जाने की मांग की।
उपरोक्त घटना को लेकर मोलनापुर गांव के ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर काफी खतरनाक हो चुके इस प्वाइंट देवगांव मेहनाजपुर रोड तथा नेशनल हाईवे 233 के सर्विस रोड पर ब्रेकर बनाए जाने की मांग करते हुए अंडरपास में मिरर लगाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि अगर अंडरपास में मिरर लगा दिया जाए तो वाहनों के आवागमन पर विपरीत दिशा से पता चल सकेगा और दुर्घटना में कमी लाई जा सकती है। ग्रामीणों ने कहा कि सर्विस रोड और देवगांव मेहनाजपुर रोड पर अविलंब ब्रेकर बनाया जाना चाहिए ताकि रफ्तार पर लगाम लग सके और दुर्घटना में कमी हो सके।
ग्राम प्रधान डॉ.राम लखन चौहान, बीरबल चौहान, रविंद्र चौहान, धर्मराज चौहान, गंभीर चौहान, शोभनाथ चौहान, लालजी चौहान, नरेंद्र चौहान, राजमन चौहान, रामसम्हार, सूबेदार, दीपू आदि ने कहा कि यहां आयेदिन दुर्घटना घटित हो रही है लेकिन कोई भी यहां ऐसा बंदोबस्त नहीं किया जा रहा है जिससे कि दुर्घटना में कमी हो सके।
विदित हो कि शनिवार को बघरवां उर्फ मोलनापुर अंडरपास के निकट वाराणसी की ओर से आजमगढ़ जा रही एक बस ने निहोरगंज की ओर से देवगांव की ओर आ रहे बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी थी। जिससे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायलों में 22 साल के आकाश राजभर पुत्र रमेश राजभर की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि 17 वर्ष का मुकेश पुत्र राजकुमार और 22 वर्ष का सदानंद उर्फ मक्कू पुत्र भुल्लन निवासीगण सतमेसरा थाना चन्दवक जनपद जौनपुर का इलाज अभी भी चल रहा है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *