ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग

शेयर करे

गोसाई की बाजार आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के विद्युत वितरण खंड तृतीय से संचालित होने वाली बिजली से ग्रामीण अंचलों में ओवर लोड चल रहे ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के लिए शनिवार को लालगंज कार्यालय पहुंचकर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण सिंह ने एक दर्जन ग्रामीणों के साथ अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार को क्षमता वृद्धि बढ़ाने के लिए ज्ञापन देते हुए कहा कि अमिलिया, चिकिहिट, अच्छीछी, कैथीशंकरपुर, हरईरामपुर, सोफीपुर, कोटा बुजुर्ग, ताहिरपुर, मोहनपुर पटवार, बड़ागांव, सहित कुल 21 गांवों में 25 केवी, तथा 63 केवी लगे ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि किया जाए जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को ओवर लोड की समस्या से निजात मिल सके, ओवर लोड होने से ट्रांसफार्मर बार बार जल जाने की समस्या है जिससे जनता को बिजली सही से नहीं मिल पा रही है वही इस मामले में अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार ने बताया कि ज्ञापन प्राप्त हुआ है मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित जेई, एसडीओ रिपोर्ट लेने के बाद क्षमता वृद्धि बढ़ाने के लिए अग्रिम कार्यवाही प्रेषित कर दी गई है इस अवसर पर कृष्णकुमार मोदनवाल, विशाल सिंह चौहान, राजबहादुर यादव गणेश राय,ओंकार राम, दिवाकर विश्वकर्मा, अनिल राजगुप्त, दिवाकर, अमित सिंह अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मिर्जा तारिक बेग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *