महाराणा प्रताप के चरित्र को सीबीएसई पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के उकरौडा में महाराणा प्रताप की जयंती मनाने का भव्य आयोजन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष अजय सिंह के आवास पर किया गया।
विक्रम बहादुर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप समाज को प्रेरणा देने का काम किये वही डॉ अशोक सिंह ने बताया कि घास की रोटी तक खाना पसंद किए किंतु कभी झुके नहीं, अखिलेश सिंह ने बताया कि मातृ भूमि के स्वाधीनता के लिए अपने सांसारिक सुख को त्याग कर अपनी खुशी की चिंता न करते हुए समाज के आशु पोछने का काम किया, अपने पराक्रम के बल पर मातृ भूमि और अपने देश के रक्षा के लिए मुगलों के छक्के छुड़ा दिए, राजा के लड़के होने के बावजूद जंगलों में रहकर अपने देश के लिए लड़ते रहे, ऐसे बीर योद्धा, बलिदानी, महापुरुष का अपने देश में ही नहीं पूरी दुनिया में इनके चरित्र से लोग प्रेरणा लेते हैं अमेरिका और वियतनाम के युद्ध का उदाहरण देते हुए अखिलेश सिंह ने सरकार से मांग किया कि महाराणा प्रताप के चरित्र को सीबीएसई बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाय और यह भी सरकार को आश्वासन दिया कि भारत-पाकिस्तान युद्ध की प्रक्रिया में अगर हमारी जरूरत पड़ती है तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संगठन को ट्रेनिंग दी जाए हम सभी लोग युद्ध करने को तैयार हैं। महाराणा प्रताप अमर रहे, महाराणा प्रताप अमर रहे, भारत माता की जय का उदघोष कर अध्यक्ष के अनुमति से जयंती समारोह के समापन की घोषणा किया।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *