फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता संघ भवन में अधिवक्ता संघ फूलपुर की आपात बैठक संघ अध्यक्ष श्रीराम यादव की अध्यक्षता में हुई। संचालन उपमंत्री प्रशासन मुमताज मंसूरी ने किया। बैठक में अधिवक्ता हित में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट, अधिवक्ताओं के बैठने की सुदृढ़ ब्यवस्था, सामूहिक स्वास्थ बीमा तथा अधिवक्ताओं के पेंशन पर विचार किया गया। अपनी प्रस्तावित विभिन्न मांगों को राज्यपाल के नाम का पत्रक अपनी एकता का प्रदर्शन करते हुए एसडीएम फूलपुर सुरेन्द्र नरायन त्रिपाठी को सौंपा। अध्यक्ष श्रीराम यादव ने एसडीएम से आग्रह किया कि हमारी मांगों का मांगपत्र राज्यपाल को भेज दिया जाय। एसडीएम ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप की मांगों का पत्रक सरकारी व्यवस्था के तहत भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर इंदुशेखर पाठक, रमेश चन्द्र शुक्ला, राम नरायन यादव, प्रदीप यादव, फूलचंद यादव, पूर्व मंत्री सतिराम यादव, संजय यादव, विजय सिंह, नीरज पांडे, विनोद यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय