अधूरे सड़क निर्माण को पूरा करने की मांग

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आम आदमी पार्टी के प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव, ं जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव के नेतृत्व में शनिवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें हुसेनगंज से मखदुमपुर तक की अधूरी सड़क के निर्माण की मांग की गई। प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में गजब का खेल चल रहा है अधूरी पड़ी रोड का भुगतान कर दिया गया लेकिन रोड पूरी नहीं बनाई गई। इससे स्कूली बच्चों और आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मीडिया प्रभारी पूर्वांचल प्रांत सुनील यादव ने कहा कि अधूरी सड़क निर्माण की वजह से स्कूल के बच्चों को बरसात के मौसम में पानी से गुजरना पड़ता है। अधूरी सड़क निर्माण कराकर पूरी सड़क निर्माण का भुगतान करा लिया जा रहा है। इस अवसर पर रामप्रसाद यादव, राजन सिंह, अन्नू राय, एमपी यादव, नरेंद्र यादव, राजेश सिंह, उमेश यादव, तनवीर रिजवी, तफसीर आलम, अरुण मौर्य आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *