आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रोडवेज कर्मियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए प्राइवेट बस चालकों पर जबरिया सवारी बैठाने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया।
शाखा अध्यक्ष व शाखा मंत्री ने बताया कि बीते 30 मई को जिलाधिकारी कार्यालय में उक्त के संबंध में पत्रक दिया गया था मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। डग्गामार वाहनों के मालिक, चालक एवं खलासी रोडवेज परिसर में घुसकर जबरन यात्रियों को पकड़ ले जाते हैं। रोडवेज चालकों, परिचालकों के हस्तक्षेप करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। पांच अगस्त को ऐसी ही एक घटना घटित हो गयी जिसको लेकर रोडवेज कर्मियों ने पुलिस चौकी रोडवेज पर धरना भी दिया था। जिला प्रशासन के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ था। उन्होंने बताया कि प्राइवेट मालिकों द्वारा मारने पीटने की धमकी दी जा रही है जिससे निगम कर्मियों में भय का माहौल व्याप्त है। इससे शासन, सरकार की मंशा के अनुरूप जनता की सेवा करना मुश्किल हो रहा है। निगम कर्मियों ने जिलाधिकारी से डग्गामारी व अवैध संचालन पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि परिवहन निगम कर्मियों की मांगों पर कोई समुचित कार्यवाही नहीं की गयी तो वे रोडवेज परिसर से जिलाधिकारी कार्यालय तक शांति मार्च निकालेंगे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार