दुर्व्यवस्था से क्षुब्ध, डीआरएम को दिया मांग पत्र

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को वाराणसी मंडल के रेलवे विभाग के एसआरएस (सिग्नलिंग एंड रेस सिस्टम) प्रणजीव सक्सेना ने सरायमीर रेलवे स्टेशन पर बिछाए गए ट्रैक का निरीक्षण किया।
डीआरएम विनीत श्रीवास्तव को रेलवे संघर्ष समिति सरायमीर ने अबू मंजर के नेतृत्व में मांग पत्र सौंपा। डीआरएम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी कार्यों को पूर्ण करने की कोशिश की जाएगी। मांग पत्र में उन्होंने लिखा है कि सरायमीर बाजार के मुख्य मार्ग से रेलवे स्टेशन पर जाने वाली पक्की सड़क जर्जर हालत में हैं। बरसात के समय में लगभग दो फुट तक पानी लग जाता है जिससे आवागमन बाधित हो जाता है। सड़क को ठीक कराया जाय।
मऊ लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस व ताप्ती गंगा एक्सप्रेस का ठहरा सरायमीर स्टेशन पर किया जाए जिससे सरायमीर के लोग लाभान्वित हो सकें। सरायमीर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किया जाए। मांगपत्र देने वालों में अबु मंजर, अमृतलाल, सादिक, आमिर, पंकज सिंह आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *