सरायमीर रेलवे स्टेशन पर मऊ एलटीटी ट्रेन के ठहराव की मांग

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मऊ लोकमान्य तिलक साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव सरायमीर स्टेशन पर न होने से क्षेत्रीय यात्रियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। वहीं मुम्बई के लिए अन्य ट्रेन का टिकट भी समय से नही मिलता है। इस समस्या को लेकर मंगलवार को क्षेत्रवासियों ने स्टेशन अधीक्षक को मांगपत्र सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि यहां से प्रतिदिन मुम्बई, दिल्ली व अन्य प्रदेशों में जाने के लिए सैकड़ो की संख्या में यात्री अपनी यात्रा शुरू करते हैं। सरायमीर व आसपास के अधिकतर लोग रोटी रोज़ी के लिए मुम्बई में रहते हैं। ऐसे में रेलवे विभाग ने इस रूट पर मुम्बई के लिए मात्र गोदान एक्सप्रेस का संचालन किया है जिसका टिकट हमेशा फुल रहता है। पहले इस रूट पर साप्ताहिक ट्रेन नम्बर 11053/54 आज़मगढ़ लोकमान्य तिलक टर्मिनल का संचालन किया था जिसका ठहराव सरायमीर स्टेशन पर होने से काफी राहत मिली थी। इसी समस्या को लेकर सरायमीर रेलवे संघर्ष समिति के संयोजक अबु मंज़र ऐडवोकेट व भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल के नेतृत्व में स्टेशन अधीक्षक को साप्ताहिक ट्रेन 15181/82 मऊ मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनल) को सरायमीर रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए मांगपत्र सौंपा। इस अवसर पर दानिश, आमिर इस्लाही, सादिक, शैलेन्द्र, दीपक, सहाब, सफ़दर सलीम, शहज़ाद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *