आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। किसान एकता समिति के तत्वाधान में अध्यक्ष विनोद यादव के नेतृत्व में बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्त सहकारी समितियों पर किसानो को रासायनिक खाद उपलब्ध कराये जाने की मांग की।
समिति पदाधिकारियों का कहना था कि किसानों को रबी की फसलों के लिए यूरिया खाद की अत्यंत आवश्यकता है। खाद न मिलने से किसानों को बाजारों में भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ रहा है। खाद के अभाव में किसान की फसलों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। समिति के समस्त सहकारी समितियों पर यूरिया खाद तत्काल उपलब्ध कराते हुए कंधरापुर कुआं देवचन्द पट्टी की बंद पड़ी साधन सहकारी समिति को भी चालू किये जाने की मांग की। इस दौरान रामबेलास यादव, महेंद्र यादव, प्रकाश रंजन राय, रामसम्हार प्रजापति आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार