अतरौलिया थाने के निरीक्षण के दौरान उठी पुलिस चौकी की मांग

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने शुक्रवार को अतरौलिया थाने का वार्षिक निरीक्षण किया और आम जनता व पुलिसकर्मियों संग बैठक कर समस्याएं भी सुनीं। इस दौरान व्यापारियों व ग्रामीणों ने बढ़या में पुलिस चौकी और पौहारी बाबा स्थान पर पुलिस बूथ बनाने की मांग उठाई।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने संभ्रांत लोगों, ग्राम प्रधानों से संवाद स्थापित किया। बताया कि सर्दी के मौसम में चोरी व नकबजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में सीसीटीवी लगवाएं तथा व्यापार मंडल की तरफ से बाजार के मुख्य तथा बाहरी द्वार पर सीसीटीवी लगवाएं जाएं। जो पुराने सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उसे चालू अवस्था में रखने का निर्देश दिया गया। ताकि अपराधियों पर लगाम लगाया जा सके। लोगों ने बताया कि बॉर्डर का क्षेत्र होने की वजह से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं तथा बाजार में जाम की समस्या से भी उन्हें अवगत कराया गया। स्थानीय लोगों ने बढ़या में पुलिस चौकी की मांग की तथा अतरैठ ग्राम प्रधान प्रदीप सोनी द्वारा अतरैठ में पुलिस चौकी के लिए जमीन देने की बात कही गई। वहीं पौहारी बाबा स्थल पर पुलिस बूथ की मांग उठाई गई।
अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों के रहने की व्यवस्था, पुरानी बैरक, भोजनालय, लावारिस वाहनों, थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय, बैरक, शौचालय, माल निस्तारण, शस्त्रों के रखरखाव व महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया गया। लावारिस पड़ी मुकदमा निल हो चुकीं गाड़ियों की नीलामी का निर्देश दिया गया। इसके बाद ग्राम प्रहरियों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अंत में पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनीं तथा समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित को निर्देशित किया। इस मौके पर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह के साथ उपनिरीक्षक व सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *