फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडया)। एकता संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वाहन पर स्थानीय रोजगार सेवकों ने एक बैठक कर खण्ड विकास अधिकारी से 30 जनवरी को सामूहिक अवकाश देने की मांग किया।
फूलपुर ब्लाक परिसर के पंचायत कार्यालय के समक्ष ब्लाक रोजगार सेवकों की एक बैठक अध्यक्ष रोजगार सेवक संघ विजय यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 30 जनवरी को इको गार्डेन लखनऊ पहुंचने और मानव श्रृंखला बनाकर मुख्यमंत्री की घोषणाओं को याद दिलाने हेतु मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पैदल मार्च की सूचना पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के बादखण्ड विकास अधिकारी को सामूहिक रूप से एक दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र दिया। खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी ने पत्रक लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय