जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर न्याय की मांग

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भाजपा नेता अजय सिंह ने थानाध्यक्ष सिधारी के खिलाफ जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर अन्यत्र स्थानान्तरण करने की मांग की।

जिलाधिकारी को सौंपे पत्रक के माध्यम से भाजपा नेता अजय सिंह ने बताया कि 16 मार्च को में जिलाधिकारी के यहाँ थानाध्यक्ष सिधारी एवं जिला कमाण्डेंट होमगार्ड्स के भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में ज्ञापन देने जा रहा था कि रास्ते में कलेक्ट्रेट चौराहे पर सिधारी थानाध्यक्ष के द्वारा भेजे गये शराब माफिया, भूमाफिया और अपराधी जैसे गुण्डे हमारे ऊपर हमला करने के लिए मेरे प्रतिनिधि मण्डल के काफिले में मुझे मार देने की नियति से घुस गये। मैं जनप्रानिनिधि होने के नाते जनहित में जिलाधिकारी को पूर्व में लिये गये समयानुसार ज्ञापन देने जा रहा था।
कुछ लोग हमारे काफिले में घुसकर मुझे मारने की कोशिश की, धक्का-मुक्की एवं माँ-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां भी दी, जिसकी वीडियो क्लिप हमारे पास है। ये सभी असामाजिक तत्वों को थानाध्यक्ष योगेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा भेजा गया था। सारी घटना को एलआईयू के दरोगा मौके पर देख रहे थे। उन्होंने ही कोतवाल को तत्काल इसकी सूचना दी तो कोतवाल आकर जिलाधिकारी के चेम्बर में घुसे हुए उक्त अपराधियों को भगाया। उन्होने कहा जहाँ-जहाँ सिधारी थानाध्यक्ष श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह पूर्व में तैनात रहे हैं वहाँ से सभी भूमाफिया, शराब माफिया एवं ए०आर०टी० कार्यालय में दलाली कर रहे गुण्डों को बुलाकर हमारे ऊपर बड़ा हमला कराने की कोशिश में थे, जिसमें मेरी जान जा सकती थी। यदि आगे मैं किसी अपराधियों के द्वारा मारा जाऊँ तो इसकी समस्त जिम्मेदारी थानाध्यक्ष सिधारी योगेन्द्र बहादुर सिंह की होगी। उन्होने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर थानाध्यक्ष सिधारी को अन्यत्र हटाते हुए उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *