आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पूर्वांचल राज्य के गठन और आजमगढ़ को राजधानी बनाने की मांग को लेकर निजामाबाद निवासी समाजसेवी अरूण कुमार के नेतृत्व में डा.अम्बेडकर पार्क में आमरण अनशन किया गया। राष्ट्रपति को संबोधित 48 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।
समाजसेवी अरूण कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश से पूर्वांचल अलग कर पूर्वांचल प्रदेश बनाया जाय ताकि पूर्वांचल के अंतिम व्यक्ति का सम्पूर्ण विकास हो सके। पूर्वांचल राज्य की राजधानी ऋषि, मुनियों की तपोस्थली आजमगढ़ को बनाकर सम्मान दिया जाय। उन्होंने निजामाबाद के मधसिया गांव में चकबंदी प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कराये जाने की मांग की।
समाज सेविका कुलदीप कौर, अनामिका कौर, चंचल कौर, सौरभ सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि विश्व का सबसे विशाल संविधान कहा जाने वाला भारतीय संविधान को आज तक पूरी तरह लागू नहीं किया गया। इसे राजनीतिक दल अपने हानि लाभ की कसौटी पर रखकर ही लागू कर रहे हैं जिससे लोकहित को क्षति पहुंच रही है। समाजसेवी अरूण कुमार को समाज के योगदान के लिए पदम विभूषण मिलना चाहिए। इस अवसर पर श्रीलाल, मक्खन सिंह, राजकुमार, लालचंद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल