बिजली की 65 प्रतिशत मांग बढ़ी, निर्बाध आपूर्ति बनी चुनौती

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आपूर्ति और मांग के बीच काफी अंतर बढ़ने से निर्बाध रूप से आपूर्ति कर पाना विभाग के लिए चुनौती भरा काम हो गया है। उपकरण हीट होने से जगह-जगह फाल्ट हो रहा है और आपूर्ति बाधित हो जा रही है। जेई अकबर अली के अनुसार पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में बिजली की 65 प्रतिशत मांग बढ़ जाने से समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने घर के सारे विद्युत उपकरणों को एक साथ न चलानें की अपील की है। साथ ही सुझाव दिया है कि बिजली कटने पर लाइनमैन को तुरंत फोन करने से बचें, क्योंकि वह उस समय फाल्ट ठीक करने के लिए जूझ रहे होते हैं। सबके बाद भी आपूर्ति बनाए रखने के लिए पावर ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए कूलर लगाए जा रहे हैं।
अत्यधिक गर्मी के कारण विद्युत की डिमांड अप्रत्याशित रूप से विगत वर्ष इसी अवधि की तुलना में लगभग 65 प्रतिशत बढ़ गई है। विद्युत डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली ओवरलोड चल रही है। ऐसे में कभी-कभी सिस्टम ओवरलोड होने पर ट्रिप हो रहा है अथवा सिस्टम को सुरक्षित रखने हेतु आधे से एक घंटे की रोस्टरिंग करनी पड़ सकती है। विद्युत विभाग के लाइन कर्मचारी एवम इंजीनियर रात दिन काम कर रहें हैं तथा आप उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति देने का प्रयास कर रहे हैं। जेई ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि इस क्रिटिकल समय में विभाग का सहयोग करें। फाल्ट अथवा रोस्टरिंग होने पर थोड़ा धैर्य रखें। आवश्यक होने पर १९१२ अथवा विद्युत उपकेन्द्र पर जानकारी लेने हेतु फोन करें। लाइन स्टाफ को फोन करने से बचें, ताकि वह जल्दी फाल्ट ठीक कर आपूर्ति बहाल कर सकें तथा सुरक्षित भी सलाह दी कि सबमर्सिबल पंप, वाशिंग मशीन, प्रेस इत्यादि उपकरण का प्रयोग सुबह छह से नौ बजे के बीच करें। एसी की टेंप्रेचर सेटिंग 24 डिग्री रखें तथा टाइमर को भी सेट करें। विद्युत वायरिंग ठीक रखें एवं अर्थिंग की जांच कर ठीक करा लें। दिखावे के लिए विद्युत की फिजूल खर्ची न करें। यथा संभव परिवार के सदस्य आवास के कम से कम कमरों का प्रयोग करें, जिससे चालू एसी की संख्या कम रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *