आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भाजपा जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा मिथिलेश चौरसिया तिवारी के नेतृत्व में चौरसिया समाज के लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को नामित ज्ञापन सौंपा।
मिथिलेश चौरसिया ने कहा कि बीते रविवार की रात बेखौफ अज्ञात हत्यारों द्वारा बलिया खेजुरी, थाना क्षेत्र के मासूमपुर (बहेरी) गांव में शिक्षक श्यामलाल चौरसिया 60 वर्ष और उनकी पत्नी बासमती देवी 55 वर्ष की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गयी। परन्तु अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मृतक चौरसिया दम्पत्ति घर से 200 मीटर की दूरी पर एक निजी विद्यालय में शिक्षक थे। दोनों के शव घर के दरवाजे के बाहर मिले। घर से 500 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है। यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह है।
उन्होंने कहा कि उक्त घटना में शामिल लोगों को अगर 48 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है, तो पूरे उत्तर प्रदेश में सड़क पर उतरकर एक बडा आन्ंोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर मृगांक शेखर सिन्हा, डॉ.अरुण चौरसिया, नीरज सिंह, विनीत चौरसिया, कृष्णा चौरसिया, जगपाल चौरसिया, बालकृष्ण चौरसिया, योगेंद्र यादव, अजय मौर्य, सूरज सोनकर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार