फर्जी नर्सिंगहोम संचालकों की जांच कर कार्रवाई की मांग

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजाद अधिकार सेना ने राजवंती मेमोरियल हास्पिटल, तरवां में चिकित्सकीय लापरवाही, प्रसूता एवं शिशु की मृत्यु एवं नियम विरुद्ध कार्यों की उच्च स्तरीय जांच हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया है कि जनपद के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अनेक प्राइवेट हास्पिटल, नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। इन अस्पतालों में प्रसूताओं को भर्ती कर अत्यधिक संख्या में डिलीवरी ऑपरेशन द्वारा कराई जाती है। कई मामलों में ऑपरेशन के उपरांत प्रसूता अथवा शिशु की मृत्यु हो जाती है।
राजवंती मेमोरियल हास्पिटल, तरवां में हाल ही में हुई घटना में भी यही स्थिति सामने आई, जिसमें परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर ऑपरेशन में गंभीर लापरवाही, समय पर रक्त व सक्षम चिकित्सक की अनुपलब्धता, दवा व ऑपरेशन के नाम पर भारी धनउगाही जैसे गंभीर आरोप लगाए। इस कारण स्थानीय स्तर पर तोड़फोड़ एवं विरोध की घटनाएं घटीं और जनमानस में गहरा असंतोष व्याप्त है।
इस संबंध में पूर्व में भी कई बार ज्ञापन दिया गया। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने टीम गठित कर निष्पक्ष जांच कराई, जिसमें आरोप सत्य पाए गए और कार्रवाई हुई। वर्तमान प्रकरण पर भी उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाय।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *