दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र को ‘दर्दनाक’ सजा, शरीर का बायां हिस्सा ‘पैरालाइज’

शेयर करे

फीस नहीं जमा करने पर मासूम को चार घंटे तक हाथ ऊपर कर खड़ा रखा, हो गया बेहोश

बलिया। बलिया में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक स्कूल में कक्षा एक के छात्र को फीस नहीं जमा करने पर चार घंटे हाथ तक उठाकर खड़े रहने की सजा दी गई। इससे छात्र बेहोश होकर गिर पड़ा और पैरालाइज का शिकार हो गया है। छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधक सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीनों फरार हैं। मामला रसड़ा कस्बे के दिल्ली पब्लिक स्कूल का है। पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने बताया कि सिराज अख्तर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

दो दिन में फीस जमा करने की थी हिदायत

सात साल के मासूम अयाज अख्तर की मां रहीमा खातून पत्नी सिराज ने बताया कि मेरा बेटा कक्षा एक में दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। उसकी फीस नहीं जमा थी, हम लोगों ने स्कूल प्रबंधन से दो दिन में फीस जमा करने की बात कही थी। लेकिन 27 जनवरी को क्लास रूम में बच्चे को फीस के लिए टीचर ने डांटा। इसके बाद बच्चे को पहले पीरियड में ही क्लास में दोनों हाथ ऊपर करके चार घंटे तक खड़ा कर दिया गया। बच्चा रोता रहा, चिल्लाता रहा, लेकिन किसी ने एक न सुनी। चार घंटे बाद बेटा बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद हम लोगों को फोन पर जानकारी दी गई।

मां ने सुनाया अपना दुख

आंख में आंसू लिए मां ने बतायाकि हम लोग जब स्कूल पहुंचे तो बेटे को बेहोशी की हालत में लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां करीब एक घंटे बाद उसे होश आया तो उसने पूरी बात बताई। लेकिन जब बच्चे को घर लेकर आने लगे तो पता चला कि बेटा अपने पैरों पर खड़ा ही नहीं हो पा रहा है। डॉक्टरों से जांच कराई तो पता चला कि बेटे के शरीर का बायां हिस्सा काम ही नहीं कर रहा है। पैरों पर भी खड़ा नहीं हो पा रहा है। बच्चे की हालत देखते ही हम लोगों के होश उड़ गए। मेरे बेटे को बुरी तरह प्रताड़ित किया गया है। उसे सदमा लग गया है। वहीं, बच्चे के पिता सिराज ने बताया, ‘अस्पताल के डॉक्टरों ने बेटे को लखनऊ या गोरखपुर में दिखाने को कहा है। हम गरीब लोग हैं, किसी तरह बच्चे की फीस चुका पा रहे थे, अग बेटे के इलाज का पैसा कहां से लाएंगे।’

प्रिंसिपल समेत तीन पर केस

बच्चे के माता-पिता उसे लेकर थाने पहुंचे और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी। रसड़ा कोतवाली में दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक प्रद्युम्न वर्मा, प्रधानाचार्य सत्येंद्र पाल और टीचर अफसाना के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ रसड़ा शिव नारायण वैश ने बताया कि घटना के बाद से नामजद लोग फरार हैं। जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *