नगर विकास मंत्री से मिला सभासदों का प्रतिनिधि मंडल

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश सभासद एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल नौ सूत्री मांगों को लेकर जिला योजना समिति सदस्य व सभासद मोहम्मद अफजल के नेतृत्व में नगर विकास व ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा को नरौली तिराहा पर स्वागत व अभिनंदन करते हुए उन्हें मांग पत्र सौंपा।
एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद अफजल ने कहा कि नगरीय व्यवस्था को सुधारने के लिए सभासदो के अधिकारों में इजाफा करना होगा, तभी वह अपने अधिकारों का इस्तेमाल करके घर-घर विकास पहुंचा सकेंगे। इसके लिए प्रदेश के सभासदों को वार्षिक विकास निधि पैतीस लाख रूपये निर्धारित की जाय। सभासदों को प्रतिमाह पन्द्रह हजार रूपया मानदेय दिया जाय। प्रदेश के निकायों में मेयर व चेयरमैन के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लागू किया जाय। प्रदेश के नगर निकाय में डिप्टी मेयर उपाध्यक्ष, वाईस चेयरमैन का पद बहाल किया जाय। सभासद के आकस्मिक के निधन पर उसके परिवार के आश्रित हो पचास लाख रूपये का तत्काल अहेतु आर्थिक सहायता शासन द्वारा प्रदान किया जाय।
नरौली वार्ड के सभासद सन्तोष चौहान ने कहा सभासदों को जनता के कार्य से अपने जिला मुख्यालय में आने और जाने हेतु रोडवेज व रेल का निःशुल्क पास पूरे 5 वर्ष तक दिया जाय। आउट सोर्सिंग कर्मचारी के चयन में निकाय के अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी के साथ सभासदों को भी शामिल किया जाय। एक लाख रूपए तक का विकास कार्य हेतु सभासदों को स्वतंत्र अधिकार मिले जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष का कोई हस्तक्षेप न रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ सभासद विजय यादव, महताब कुरैशी, मिथुन निषाद, विशाल श्रीवास्तव, शेखर चौधरी, अनूप श्रीवास्तव, बिलरियागंज सभासद दीपेंद्र यादव, राम मिलन यादव, दुर्गेश यादव, अभिषेक राय बंटी, मनमोहन राय, सन्तोष श्रीवास्तव, मोनू विश्वकर्मा, लड्डू मिश्रा, रजनीश राय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *