एमबीबीएस एफएमजीई परीक्षा में दीपाजंली ने हासिल किया 152 रैंक

शेयर करे

ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ठेकमा ब्लाक के भगवान पुर गांव निवासिनी महेन्द्र कुमार राय की पुत्री दीपाजंली राय ने एमबीबीएस एफएमजीई परीक्षा में 152 रैंक हासिल का परिवार और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। दीपाजंली की इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
दीपाजंलि की प्रारम्भिक शिक्षा गांव पर ही हुई। दीपाजंली ने हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा एमके राय आर्दश इण्टर कालेज भगवानपुर ठेकमा से प्राप्त की। दीपाजंली हाई स्कूल में 88 प्रतिशत तथा इण्टरमीडिएट में 80 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। दीपाजंली के पिता महेन्द्र कुमार राय सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के सदस्य तथा एमके राय आदर्श एजुकेशन ग्रुप आफ काजेल के प्रबंधक भी हैं। दीपाजंली की माता सुनीता राय एम के राय दीप आर्दश बालिका पीजी कालेज की प्रधानाचार्य है। दीपाजंली की बड़ी बहन दीपशिखा राय एम डी फिजिशियन नार्थ ओमियन मेडिकल स्टेट यूनिवर्सिटी ब्लादिकावकाज रसिया में अध्ययनरत हैं।
यह सफलता ने केवल उनके कठोर परिश्रम और समर्पण का प्रतीक है बल्कि यह संदेश देता है कि सपने पूरे करने के लिए सच्ची लगन और मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। दीपाजंली ने यह दिखा दिया कि सीमित संसाधनों में भी महान लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उनकी इस उपलब्धि से युवाओं को खासकर बालिकाओं को प्रेरण मिलेगी और वे भी अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत करेंगी।
इनसेट-
बेटियों को बढ़ाने में पिता का रहा विशेष योगदान

ठेकमा आजमगढ़। एमके राय दीप आदर्श इण्टर कालेज भगवानपुर ठेकमा के प्रबंधक दीपाजंलि के पिता महेन्द्र कुमार राय ने बताया कि उनके पास दो बेटियां ही हैं। बेटियों की बेहतर शिक्षा के लिए वह शुरु से ही प्रयासरत थे। उन्होने बताया कि उनकी बेटियां बचपन से ही होनहार थी तथा पढ़ने में काफी तेज थी। दीपाजंलि 2016 में नीट परीक्षा पास की थी इसके बाद उसे तैयारी के लिए दिल्ली के डीएएमएस में भेजा जहां पहले प्रयास में ही दीपाजंलि ने एमबीबीएस एफएमजीई में 152वीं रैंक हासिल की।
बधाई देने वालों में भाजपा बरदह मंडल अध्यक्ष शरद राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष बृजेश राय, उपाध्यक्ष अरुण कुमार उपाध्याय, पंकज राय, किसान मोर्चा नेता डॉ एके राय, वरिष्ठ भाजपा नेता व विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष नवीन राय, इंद्रासन राय, सोनू राय, पुष्पेंद्र राय, दिवेश ओझा, ब्यूरो चीफ जनसंदेश अमित राय, ब्यूरो चीफ अयोध्या स्वार्मिल चंद्रा, ब्यूरो चीफ हिंदुस्तान चंद्र प्रकाश उपाध्याय, पूर्व सांसद संगीता आजाद, पूर्व विधायक लालगंज आजाद अरिमर्दन, तहसीलदार मार्टिनगंज राजू कुमार सहित क्षेत्र के लोगों द्वारा उपस्थित होकर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार बधाइयां दी जा रही है। दीपांजलि के पिता महेंद्र कुमार राय एवं बड़े पिता इंद्रजीत राय सुभाष राय रविंद्र राय, बड़े भाई राजबहादुर राय बृजेश राय ने सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट-एमके राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *