मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के दीप माडल स्कूल की छात्रा सुदीक्षा कुमारी ने दसवीं में 90.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अरविंद सिंह ने मिष्ठान वितरण कर छात्र छात्राओं का हौसला आफजाई किया। विद्यालय के प्रिंसिपल राजीव सिंह ने अच्छे परिणाम के लिए सभी अध्यापक अध्यापिकाओं के प्रति आभार प्रकट किया। दीप माडल स्कूल की छात्रा सुदीक्षा कुमारी की सफलता पर विद्यालय के प्रिंसिपल राजीव सिंह ने सीबीएसई बोर्ड के 10वीं व 12वीं के सभी मेधावी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दिया।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी