लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव थाना कोतवाली अंतर्गत लहुआ कला गांव निवासिनी धनौता 60 वर्ष पत्नी स्व. नरेश अपने घर से 20 अप्रैल को कहीं गायब हो गई थी। खोजबीन के बाद परिजनों द्वारा इसकी गुमशुदगी की सूचना लिखित रूप से थाने पर भी दी गई थी। शुक्रवार की शाम घर से एक किलोमीटर दूर पोखरे के पास सरपट के झुंड में एक क्षत-विक्षत कंकाल दिखाई पड़ा जिसकी सूचना पर देवगांव कोतवाली की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गांव वाले इकट्ठा हो गये। मौके पर पहुंचे धनौता के परिजनों ने कंकाल के पास मिले पतीली, थाली, कटोरी और गिलास तथा मौके पर पड़ी टूटी चूड़ी से पहचान अपनी मां धनौता के रूप में की। मृतका के बेटे शिवलाल ने बताया कि मां जब घर से निकली थी तो यह बर्तन उसके साथ में था। उसका दिमाग भी कुछ हल्का था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया मृतका के पास दो लड़के और तीन लड़की हैं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद