ट्यूबवेल पर सो रहे मजदूर की सिर कूचकर निर्मम हत्या

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र के रैचनपट्टी बालाजानी गांव स्थित खेत में ट्यूबवेल पर सिर कुचल कर मजदूर की निर्मम हत्या कर दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
रौनापार थाना क्षेत्र के रैचनपट्टी बालाजानी गांव में सोमवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब खेत में बने ट्यूबवेल पर एक मजदूर का खून से लथपथ शव मिला। मृतक की पहचान विनय प्रजापति निवासी हरिपारा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ के रूप में हुई है। विनय प्रजापति लंबे समय से गांव के मोतीचंद पटेल के घर मजदूरी करता था। रविवार रात विनय प्रजापति रोज की तरह खाना खाकर ट्यूबवेल पर सोने गया था। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव देखा। जिसका सिर बुरी तरह कुचला हुआ था और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। सूचना मिलते ही रौनापार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। कुछ ही देर में सीओ सगड़ी और एसपी ग्रामीण चिराग जैन घटना स्थल पर पहुंचे और मुआयने के बाद जांच शुरू की। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मजदूर की हत्या ईंट से प्रहार कर की गई है। सर्विलांस और फॉरेंसिक टीमें साक्ष्य जुटा रही हैं। दो लोगों पर हत्या का संदेह है, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *